खबर लहरिया औरतें काम पर पिंक मूवी को एक साल हुआ, और अमिताभ बच्चन ने उसकी सफलता का जश्न मनाया, ट्विटर पर उठे सवाल

पिंक मूवी को एक साल हुआ, और अमिताभ बच्चन ने उसकी सफलता का जश्न मनाया, ट्विटर पर उठे सवाल

आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ पर सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का बोलबाला है तो वो है “सोशल मीडिया” यहां पर कोई भी हो, लोग उन्हें ट्रोल कर ही देते हैं। वो चाहे प्रियंका चोपड़ा हों, दीपिका हों, सहवाग हो या गौतम गंभीर। यूजर किसी को भी नहीं बख्शते।

ताज़ा मामला सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से जुड़ा है। हुआ कुछ यूं कि, पिंक फिल्म के एक साल होने की ख़ुशी में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें, पिंक फिल्म की टीम के कुछ सदस्य थे। फोटो अपलोड किये कुछ ही देर हुआ था कि यूजरों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने ये फोटो शेयर की और लिखा- ‘पिंक की टीम… सब एक फ्रेम में… सब स्वतंत्र… नेशनल अवॉर्ड विनर्स…’।

फोटो: ट्विटर/अमिताभ बच्चन

 

 

बस फिर क्या था लोगों ने अमिताभ बच्चन को आड़े हाथों लिया- राहुल वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा- “उन लड़कियों को नहीं देख पा रहा हूँ जो स्वतंत्र होकर रहीं और उन्होंने कैसे समाज का सामना किया।”

सुष्मिता खान नाम की एक यूजर ने लिखा कि- “औरतों पर बनी फिल्म और फ्रेम में एक भी औरत नहीं।”

आपको बता दें कि पिंक फिल्म एक साल पहले बनी थी जिसके माध्यम से समाज को सन्देश भी दिया गया था, पिंक फिल्म पिछले साल कि सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी और एंड्रा ताइरंग थी लेकिन अमिताभ बच्चन के पोस्ट किये फोटो में एक भी लड़की नहीं है।