मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की धाराएं भी लगाई हैं। इसमें देशद्रोह की धारा भी शामिल होती है।
शामली के जिलाधिकारी नगेंद्र पाल के मुताबिक महमूद आलम नाम के इस व्यक्ति को स्थानीय लोगों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया महमूद आलम ने थाने के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसकी वजह से उस पर केस दर्ज किया गया।
यह पूछे जाने पर कि क्या सिर्फ नारेबाज़ी की वजह से किसी के खिलाफ इतनी सख़्त धाराएं लगाई जा सकती हैं, यादव ने कहा कि वह थाने के सामने ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। पुलिस को लगा कि मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए, बाकी आगे का फैसला अदालत करेगी।
इसी साल मार्च में यूपी पुलिस ने एक निजी यूनिवर्सिटी के 67 कश्मीरी छात्रों परभी पाकिस्तान के समर्थन पक्ष में नारेबाजी करने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि विरोध के बाद यह केस वापस वापिस लए लिया गया था
पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर गिरफ्तारी
पिछला लेख