चैम्पियन ट्रॉफी में सबको चौंकाते हुए दुनिया की 8वें नंबर की टीम पाकिस्तान नें फाइनल में जगह बना ली है। 14 जून को पाकिस्तान टीम ने बड़ा उल्टफेर करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी।
ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। बेहद कम अनुभवी और चेहरों से
सजी इस टीम ने सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ अपना पहला ही मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है।
पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज एहमद ने चाहे पाकिस्तानी टीम की कितना भी अच्छा नेतृत्व क्यों ना किया हो, बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर चाहे वो मैदान में कितने भी शानदार क्यों ना खेले हो फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर एक वर्ग के द्वारा अलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। सरफराज को उनकी खराब अंग्रेजी के कारण ट्रोल करने की कोशिश की गई।
लेकिन सरफराज का अंग्रेजी भाषा के नाम मजाक उड़ता देख बड़ी संख्या में भारतीय उनके समर्थन में उतर आए।
कई भारतीयों सोशल मीडिया पर रहने वाले लोगों ने ट्वीट करके सरफराज का समर्थन किया और उनका मजाक उड़ाने वालों की जमकर खिंचाई भी की।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कप्तान के समर्थन में भारतीयों के ट्वीट पढ़कर कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर रहने वाले लोग बेहद खुश नजर आए।