पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अफरीदी ने टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-ट्वेंटी को भी अलविदा कह दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जलमी की तरफ से खेलते हुए शाहिद ने 28 गेंदों में 54 रन बनाए और इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब वो टी-ट्वेंटी के लिए भी नहीं खेलेंगे।
शाहिद अफरीदी ने शारजहां में कहा, “मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।” हालांकि, वो पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं और अपने प्रशंसकों के लिए अगले साल भी खेलेंगे। लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
शाहिद अफरीदी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था जबकि 2015 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अफरीदी ने साल 2016 में टी-ट्वेंटी टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया। पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-ट्वेंटी मैच और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज़ खेली थी, लेकिन शाहिद अफरीदी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।