1. चन्दा कोचर 17 नवंबर 1961 को जोधपुर में जन्मी, उनकी शुरुआती पढ़ाई जयपुर और आगे की पढ़ाई मुंबई में हुई है।
2. वह पढ़ाई में हमेशा बहुत तेज विद्यार्थी रही हैं, और गोल्ड मेडिलिस्ट भी रही हैं। उन्होंने आर्ट्स में बी ए और एम ए की डिग्री प्रबंधन में की है।
3. आज चन्द्र आई सी आई सी आई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निर्देशक हैं। आई सी आई सी आई बैंक भारत के निजी बैंकों में अव्वल नम्बर पर है और उसे इस मुकाम पर पहुंचाने में चंदा कोचर का मुख्य योगदान माना जाता है।
4. उन्होंने अपने काम की शुरुआत मैनेजमेंट ट्रेनी के रुप में एक बैंक में की थी।
5. हाल ही में जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय ‘फॉर्च्यून मैगजीन’ ने उन्हें एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 25 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में दूसरा स्थान दिया था।
परिचय: चन्दा कोचर
पिछला लेख