कबरई थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में 23 मई की सुबह एक घर में आग लग गई आग की चपेट में महिला और उसके दो छोटे छोटे बच्चे आ गए। जिसके चलते महिला ललिता और उसके छोटे बच्चे रोहन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के मोहल्ले वालों ने घर में धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे, और मकान की दीवार तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। दूसरे बच्चे रोहन की हालत गंभीर होने की वजह से लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने बच्चे को कानपुर रिफर कर दिया। मृतक भैयालाल के भाई ने बताया कि सुबह घर में आग लगी है बताया जा रहा है कि घर में कोई नहीं था उसका पति काम पर गया हुआ था मजदूरी के लिए मृतक महिला के जेठ ने बताया कि जब घर में आग लगी है और धुआं उठा तब हम लोगों को पता चला और हम गए तो अंदर से ताला बंद था कमरे के अंदर आग लगी हुई थी जहां पर दो बच्चों सहित मां अंदर घुसी हुई थी हम लोगों ने दीवार तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला महिला की और छोटे बच्चे की मौत मौके पर हो गए दूसरा बच्चा गायब था जिसको जिला अस्पताल ले गए यह जानकारी महिला के पति भैयालाल को दी तो वह आया और देखकर गहरे सदमे में होंगे पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर आई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस पूरे हास्य को देखकर भैया लाल सहनी सरकार उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी 23 मई का दिन कबरई कस्बे के लिए एक बुरी दुख का दिन था। जहां पर एक परिवार से तीन लाशें एक साथ उठी। बताया जा रहा है कि उनका परिवार में किसी तरह से किसी का विवाद नहीं था सारे परिवार में अलग-अलग लोग रहते थे पति पत्नी का क्या झगड़ा हुआ है किसी को पता नहीं है मृतक महिला के पिता ने बताया कि शाम को हमने अपनी लड़की से बात की हमने उसको समझाया लड़की ने बोला कि कोई दिक्कत नहीं है आराम से रह रहे हैं और सुबह 9:00 बजे सूचना मिलेगी आपके लड़के आग में जलकर खत्म हो गए जब तक हम घर आए तब तक बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए चले गए वापस नहीं आ पाए और हमें सूचना मिली थी महिला के पति ने दी है। महोबा एसपी स्वामीनाथ ने बताया कि महिला ने बच्चो के साथ रस्सी से बांध कर कमरे में आग लगा ली थी। जिससे महिला की और एक बच्चे की मौत हो गई।