आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क आतंकी हमले में उसके लड़ाके शामिल थे।
न्यूयॉर्क आतंकी हमले के मामले में संदिग्ध सैफुल्लो सैपोव हिरासत में है। उस पर दो मामले दर्ज किए गए हैं, पहला आतंकवादी संगठन, विशेष रूप से आईएस को सामग्री उपलब्ध करना और दूसरा मानव जीवन के जान बूझकर किए गए तिरस्कार के साथ हिंसा और वाहन को नष्ट करने का संघीय आरोप।
न्यूयॉर्क शहर में हुआ आतंकी हमला
सैपोव ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। पुलिस ने उसे गोली मार दी थी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में हुए 31 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले के संदिग्ध को ग्वांतानामो बे सैन्य जेल में भेजने पर विचार करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि वह कांग्रेस से वीजा लॉटरी कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए कहेंगे जिसके जरिये उज्बेकिस्तान का रहने वाला हमले का संदिग्ध सेफुल्लो सैपोवा देश में प्रवेश किया था।
न्यूयॉर्क आतंकी हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट था शामिल
पिछला लेख