खबर लहरिया मनोरंजन नहीं बजता है घण्टाघर का घण्टा

नहीं बजता है घण्टाघर का घण्टा

ghanta gharजि़ला फैज़ाबाद, चौक। यहाँ का घंटाघर फैज़ाबाद चौक  की बहुत ही ऐतिहासिक जगह है। यहां पर ना केवल अपने देश से बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। इस घण्टाघर पर एक घड़ी लगी हुई है जो पिछले कई सालों से बन्द थी। यहां से गुजरने  वालों ने बताया कि घड़ी से उन्हें आराम था अब समय देखने की समस्या होती है। अब नगरपालिका के चेयरमैन विजय गुप्ता ने नई घड़ी फिट करवा दी है।
खवासपुरा के अज़हर अब्बास का कहना है, ‘ये घड़ी पन्द्रह सालों से बन्द थी। अब समय बता रही है लेकिन घण्टे से आवाज़ नहीं आती है।’
मनोहर लाल का कहना है, ‘तीस साल से आवाज़ नहीं आती है।’ मुन्ना तिवारी ने कहा, ‘जन्म से यहीं रहा हूं। पहले ये घंटा बजता था तो लगभग बीस किलोमीटर तक सुनाई देता था। जिससे सबको पता चलता था। अब एक हफ्ते पहले दूसरी घड़ी लगा दी गई है लेकिन बजती नहीं सिर्फ समय बताती है।’ ऐसा घंटा और कहीं नहीं सिर्फ इंग्लैण्ड में है। जिसे देखने बाहर से लोग आते हैं।