लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में रैली निकालने से मना कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से 25 अगस्त 20013 को 84 कोसी परिक्रमा के नाम से इस रैली को निकालने के लिए अनुमति मांगी थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य गृह सचिव आर.एम. श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस देवराज नागर ने बताया कि ये यात्रा इन इलाकों और पूरे राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़का सकती थी। अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 मई 2011 में अयोध्या के विवादित राम जन्मभूमि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा मिले पत्र में साफ लिखा था कि इस परिक्रमा के द्वारा वो मंदिर बनाने का संकल्प दोहराना चाहते थे। इस तरह की यात्राएं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी प्रभावित कर सकती हैं। ये यात्रा फैजाबाद के अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बस्ती और अंबेडकर नगर से निकाली जानी थी। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी इन छह जिलों में किसी भी तरह की सांप्रदायिक यात्राएं या रैली न करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने ये भी कहा है कि अगर इस रोक को नहीं माना गया और रैली निकाली गई तो कानूनी कार्रवाही की जाएगी।
नहीं निकलेगी विश्व हिंदू परिषद की रैली
पिछला लेख