चित्रकूट। जाड़े के दिनों में बस चाय मिल जाए, बनानी ना पड़े तो कितना मज़ा आ जाता है। आइए मिलते हैं, एक चाय वाले विनोद साहू से जो पिछले पन्द्रह सालों से लोगों को चाय नाश्ता करवाते हैं। विनोद की दुकान जाना ज़रुरी नहीं है। बस आप मोबाइल उठाइए, नम्बर दबाइए और चाय नाश्ता हाजि़र।
विनोद साहू ने बताया कि वे चित्रकूट जि़ले के इटरौर गांव के रहने वाले हैं। और कर्वी नए बाज़ार में चाय समोसा और मिठाई की एक छोटी सी दुकान लगाते हैं। वे सुबह अपने गांव से आ कर चाय बनाने का काम करते हैं। और कर्वी के ज़्यादातर दुकानदारों को दुकान में ही चाय आदि देते हैं। लोगों को चाय नाश्ते के लिए उठ कर इनकी दुकान नहीं जाना पड़ता है। बल्कि चाय नाश्ता दुकान में विनोद खुद भेजते हैं। बस आपको उनका मोबाइल नम्बर लगाना होगा। कर्वी की विनोद साहू की मषहूर दुकान है।
जिस दिन साहू नहीं आते तो लोगों को चाय पीने को नहीं मिलती है। या फिर इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस लिए लोग हमेषा चाहते हैं कि साहू कभी भी दुकान बन्द न करें। विनोद के इस काम से कर्वी के लोग बहुत खुश रहते हैं।
नम्बर दबाइए, चाय मंगवाइए
पिछला लेख