उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित सोलह मेयर के अलावा एक सौ अनठानवें नगर पालिका और चार सौ अड़तिस नगर पंचायत के मुखिया ने 12 दिसम्बर को शपथ लिया है। इस चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी नेअपना खाता खोला है।वहीं कई निर्दलीय भी मैदान में आये हैं।
महोबा के निर्दलीय पार्टी की नगर अध्यक्ष दिलाशा तिवारी का कहना है कि जनता ने जिस विश्वास से मुझे जिताया है तो मैं विश्वास दिलाती हूँ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। महोबा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी लालचंद्र सरोज का कहना है कि नगर को सुंदर और स्वच्छ बनानें में सफल हो और नगर का पूरा विकास हों। महोबा के निर्दलीय सभासद ख्यालीयम श्रीवास का कहना है कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि धोबी समुदाय से मैं पहला सभासद हूँ। बांदा के सपा पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू का कहना है अगर ईमानदारी से काम करूंगा तो कर पाउंगा, भष्टाचारी बनकर काम नहीं कर पाउंगा जो कोई मेरे काम में बाधा डालेगा तो उसी की छाती में दिऊल दरने का काम करूंगा। अब देखना है कि नगर के विकास का शपथ देने वाले क्या जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे?
रिपोर्टर- खबर लहरिया ब्यूरों
Published on Dec 12, 2017