मुलायम सिंह यादव ने मीडिया को संगठित कर ये साफ़ कर दिया की वह फिलहाल नई पार्टी का गठन नहीं कर रहे हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने अंदेशा दिया था कि वह नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं और पार्टी का नाम अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी होगा, लेकिन फिलहाल उन्होंने यह निर्णय टाल दिया है।
मीडिया संगठन में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में कोई वादा पूरा नहीं किया। मोदी सरकार की नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी। यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है। बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। यूपी सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। यूपी में योगी सरकार के बिजली के संबंध में सारे वादे फेल हो गए हैं।
वहीँ, अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा की वो उनके पुत्र हैं, तो उनके पास नेताजी का आशीर्वाद हमेशा रहेगा, लेकिन उनके फैसलों से वे सहमत नहीं हैं।
वहीं इस मीडिया संगठन के सन्दर्भ में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया – ‘नेताजी जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।‘