जिला बांदा। शेरपुर गांव में विन्धवासिनी मैदान में नरैनी और महुआ ब्लाक के ग्रामीण बच्चों ने क्रिकेट टूर्नामिंट में धूम मचा दी है। इस खेल को डी.पी.एल.(देहात प्रीमियम लीग मैच) के नाम से जाना जाता है। 20 अक्टूबर से शुरू हुआ यह टूर्नामिंट 22 नवम्बर को खत्म होगा। अभी तक अतर्रा और कबरे पूरवा की टीम ने बाजी मारी है।
खेल देखने के लिए आसपास के इलाके से बच्चे से लेकर बूढे तक उमड रहे हैं। 22 नवम्बर को फाइनल मैच होना है। पहले नंबर पर आने वाली टीम को इक्यावन हज़ार और दूसरे नंबर वाली टीम को इक्कीस हज़ार रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। डी.पी.एल. के अध्यक्ष चंदन शुक्ला का कहना है कि देहात के बच्चों को खेलने के लिए कोई बड़ा मंच नहीं मिलता है। इसलिए उन्होने डी.पी.एल. कमेटी का गठन तीन साल पहले किया और हर साल बच्चों की टीम का चयन करके उनको एक माह तक खेलने का मौका देते हैं। उनका यह भी सपना है कि उनके यहां की टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेले और अपने गांव जिले का नाम रोशन करे। वह चाहते हैं कि लड़कियां भी इस तरह के खेलो में भाग लें पर समाज उनको बाहर नहीं निलने देता है। अगर कोई उनका सहयोग करे तो वह लड़कियो की भी एक टीम को तैयार कर सकते हैं।
देहात के धुरंधर क्रिकेटर
पिछला लेख