मध्य प्रदेश के आगर मालवा में खुले देश का पहला गौ अभ्यारण्य खस्ताहाल स्थिती में है। इसका कारण गायों की देखरेख और और उनको पालने के लिए खुले इस गौ अभ्यारण्य में मौजूदा समय में पैसे और कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में वहां पर गायों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है।
बता दें, सूबे और देश का पहला कामधेनू गौ अभयारण्य 427 हेक्टेयर के लम्बे क्षेत्र में बना हुआ है, जिसकी शुरूआत अभी पिछले सिंतबर माह में ही की गयी थी। मौजूदा समय में इसमें 4120 गायें रखी गयी है और इसकी क्षमता छह हजार गायों को देखरेख करने की बतायी जा रही है।
गौरतलब है कि आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील से 20 किमी दूर सालरिया गांव के 472 हेक्टेयर क्षेत्र में बने कामधेनू गौ अभयारण्य को बनाने की लागत करीब 31 करोड़ आयी थी। साथ ही इस अभ्यारण्य में उन गायों का रखा जाता है, जो आवारा, बीमार और दूध नहीं देती है।