यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि देवरिया शेल्टर होम मामले की सीबीआई जांच होगी। साथ ही मामले की जांच के लिए एडीजी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में इस शेल्टर होम में वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं थीं और इसी वजह से इसे बंद कर दिया गया था।
सीएम योगी ने कहा कि जिलाधिकारी के लापरवाही की वजह से ही यह घटना हुई और उन्हें चार्जशीट किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में इन सिलसिलेवार घटनाओं पर जो पुलिस की भूमिका है, उसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि एडीजी गोरखपुर पुलिस से संबंधित मामलों की जांच करेंगे। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने बड़ी उदारता से संस्थान को अनुदान दिया और 2009 से इसे सीबीआई की जांच के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की तर्ज पर देवरिया के शेल्टर होम में भी बच्चियों के शोषण का मामला सामने आया है। शेल्टर होम की एक बच्ची ने यहां सेक्स रैकिट संचालित होने का आरोप लगाया है।