दिल्ली–एनसीआर में कामकाजी महिलाओं के लिए चलने वाली मोबाइल ऐप बसों पर अब महिला सुरक्षा और आतंकवाद की चुनौती से निपटने में जुटी दिल्ली पुलिस के संदेश नजर आएंगे।
इस तरह की 25 बसों को दिल्ली पुलिस की यातायात पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने 23 नवम्बर को हरी झंडी दिखाई।
मोबाइल ऐप से जुड़ी इस बस कंपनी ने राजघाट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके दौरान उसने यह घोषणा की थी।
बसों पर एक तरफ दिल्ली पुलिस का महिला सुरक्षा से संबंधित विज्ञापन लगाया गया है, तो दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ लोगों को सतर्क रहने का मेसेज देने वाला विज्ञापन लगाया गया है।
इन दोनों विज्ञापनों पर दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर भी लिखे हुए हैं। इस मौके पर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस पहल का यह फायदा होगा कि बस में सफर करने वाले लोगों के साथ–साथ जहां–जहां से ये बसें गुजरेंगी, वहां आसपास के लोगों तक भी दिल्ली पुलिस का यह संदेश पहुंच सकेगा।