खबर लहरिया ताजा खबरें दिमागी बुखार से और मौतें

दिमागी बुखार से और मौतें

19-09-13 Kshetriya - Encephalitisजिला गोरखपुर। 16 से 18 सितंबर के बीच राज्य के गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों में एंसेफलाइटस (दिमागी बुखार) से पंद्रह बच्चों की मौत हो गई। इस साल अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक कुल दो सौ पिछत्तर लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसार कुपोषण और दूषित पीने का पानी बीमारी के फैलने के मुख्य कारण हैं। इतने लोगों के मरने के बाद भी अब तक नए केस भी सामने आ रहे हैं। 18 से 19 सितंबर के बीच इक्खतर और मरीज़ गोरखपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती किए गए।