नक्सल क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जीत का लोहा मनवा जिले का परचम लहरा रही हैं। नेशनल पावर लिफ्टिंग में युवाओं द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के बाद इस बार जिले की महिला खिलाड़ी कुमारी दानम निशा ने अंतरराष्ट्रीय कराटे में कांस्य पदक जीतकर जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का नाम रोशन किया है।
3 से 5 फ़रवरी में आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में ‘इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप’ का आयोजन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर जिले की दो खिलाड़ी कुमारी भावना भगत व कुमारी दानम निशा शामिल थीं।
प्रतियोगिता में 14 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें दानम निशा ने नेपाल की खिलाड़ी को पराजित कर कांस्य पदक जीता। उनके पिता दानम कृष्ण सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।
निशा के कोच भुवन नागे का कहना है कि वह शुरू से ही प्रतिभावन खिलाड़ी है और खेल के प्रति समर्पित भी है। गौरतलब है कि इसके पूर्व, जिले के मोहित कुडियम ने मुंबई में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। निशा की सफलता पर जिले के कलेक्टर व एसपी ने बधाई दी है।
दानम निशा ने जीता अंतर्राष्ट्रीय कराटे में कांस्य पदक
पिछला लेख