चेन्नई के दिनेश जीएस ने अपने दादा जी के लिए एक ऐसा पंखा तैयार किया है जो बिजली न होने पर भी काम करेगा। वह सामान्य पंखों की तरह ही ठंडी हवा भी देगा। इस पंखे की सबसे खास बात तो यह है कि हथकरघा से चलने वाला है।
पेशे से इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर दिनेश इस खास आविष्कार के बाद से चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है। दिनेश ने इसका वीडियो और फोटो अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
वहीं इस खास आविष्कार के बारे में दिनेश का कहना है कि उनके दादा जी लूम का काम करते हैं। जिससे हर समय उन्हें बहुत गर्मी महसूस होती थी। वह पसीने से काफी भीग जाते थे लेकिन काम होने की वजह से वह लगातार काम में लगे रहते थे। इसलिए उन्होंने कोई ऐसा यंत्र बनाने का प्लान किया जिससे दादा जी को ठंडी हवा मिल सके।
कई दिनों के सोच-विचार और प्लानिंग के बाद उन्होंने एक पंखा बनाया। आज वह पंखा एक बल्ली पर लगा है। जिससे अब जब उसके दादा हथकरघा चलाते हैं तो वह पंखा भी चलता है।