बनारस के सड़को की खुदाई से यहां की जनता तो पहले से ही परेशान थी लेकिन खुदाई के साथ साथ हुई बारिष ने जनता की परेशानी को और बढ़ा दिया है। खुदाई के साथ साथ पानी के बरसने से लोगो को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के बाद सड़क पर पड़े रहे गढ्ढो में पानी के भर जाने से आने जाने वालो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पाण्डेयपुर से गाजीपुर जाने वाले मार्ग, लालगंज, लहरतारा, पंचकोषी, लालपुर, प्रेमचंद्र नगर कालोनी आदि जगहो पर कीचड़ जमने की वजह से लोग रासते में गिर रहे है। लालागंज में तो एक महिला स्कूटी लेकर गिरते गिरते बची। लहरतारा में चांदपुर से महेषपुर जाये वाले सड़क के किनारे खड़े ट्रक का पहिया पानी में तैर रहा है। खुदाई होने से जाम तो पहले से ही था अब बारिष के होने से षहर के नाले और सीवर भर गए है। अभी तो कम बारिष में येहाल है तो बारिष के मौसम में क्या हाल होगा। सड़क और सड़क के गढ्ढो में पानी भर जाने से वाहन लेकर आने जाने वालो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिष होने से खुदाई का काम भी रूक गया है। जिससे सड़क बुरी तरह खराब और सड़क पर पानी भरा हुआ है।
थोड़ी सी बारिश ने किया ढेर सा बवाल
पिछला लेख
आम आदमी का अधिकार – आधार मिलना मुष्किल
अगला लेख