थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में अपने कोच के साथ फंसी फुटबॉल टीम के 5वें बच्चे को निकाल लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बाकी 8 सदस्यों को निकालने के लिए बचाव दल के कर्मचारी लगे हुए हैं। इससे पहले गुफा से 4 बच्चों को निकाल लिया गया था। खिलाड़ियों के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चे बहुत बहादुर हैं। वे जल्द ही गुफा से बाहर आ जाएंगे।
बता दें, थाम लुआंग गुफा में जूनियर फुटबॉल टीम व उसके कोच 16 दिन से फंसे हुए हैं। करीब 12 घंटे तक चले अभियान में 18 गोताखोरों ने 4 बच्चों को बाहर निकाल लिया था। थाईलैंड के अलावा अमेरिका, चीन, जापान, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के 90 गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
करीब एक हजार जवान और एक्सपर्ट्स इस अभियान में मदद कर रहे हैं। यह फुटबॉल टीम 23 जून को गुफा देखने गई थी। बारिश से आई बाढ़ में फंस गई। इन लड़कों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।