थाईलैंड की गुफा में पिछले 18 दिनों से फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उत्तरी थाईलैंड की बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा गया था।
इसके साथ ही यह बचाव अभियान पूरा हो गया। हालांकि इस अभियान के दौरान एक बचावकर्मी की मौत हो गई थी। बता दें, गुफा में 23 जून को 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच फंसे हुए थे।
वहीं, विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने गुफा में फंसे 12 स्कूली बच्चों और उनके कोच को 15 जुलाई को मास्को में होने वाले फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है।
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो ने थाइलैंड फुटबाल एसोसिएशन को भेजे एक पत्र में कहा, “जैसा कि हम सब उम्मीद करते हैं कि अगर वे आगामी दिनों में अपने परिवारों से मिलते हैं और उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है, तो मेहमान के रूप में फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए उन्हें आमंत्रित करने पर फीफा को खुशी होगी।”