त्रिपुरा में वामपंथ के 25 सालों की सत्ता के बाद आज बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण होगा।
बिप्लब देब आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा की यह पहली सरकार की शुरुआत होगी।
बता दें कि 48 वर्षीय देब ने छह मार्च को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में भाजपा शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि स्वदेशी पीपुल्स पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन ने पिछले हफ्ते आए चुनाव परिणामों में जीत दर्ज की। भाजपा ने 35 सीटें जीतीं, जबकि आईपीएफटी के आठ सदस्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी थी क्योंकि कुछ नेता आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे थे लेकिन विधायक दल और आलाकमान ने बिप्लवदेव के नाम पर अपनी मुहर लगा दी।