खबर लहरिया औरतें काम पर तेज़ाब हमला सहकर, इन्होंने नहीं हारी हिम्मत

तेज़ाब हमला सहकर, इन्होंने नहीं हारी हिम्मत

 

साभार: मीना सोनी

  • मीना सोनी का जन्म लखनऊ में हुआ है।
  • मीना सात भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
  • मीना की शादी मात्र 16 साल की उम्र में एक सोनार परिवार में करवा दी थी।
  • शादी के बाद उनके पति ने नौकरी छोड़ दी।
  • मीना ने बच्चों की परवरिश के लिए नौकरी करना शुरु कर दिया।
  • मीना के पति से ये सब देखा न गया और उन्होंने अपनी कमाऊ पत्नी पर तेजाब फेंककर उसे मारने की कोशिश  की।
  • मीना पर तेजाब फेंकने के बाद उनके पति ने भी खुदकुशी कर ली।
  • मीना लम्बे इलाज के बाद सही हो गई। आज वह नौकरी के साथ सामाजिक कार्यों में भी लगी हुई हैं।
  • वह सद्भावना नाम के एनजीओ के साथ काम कर रही हैं, साथ ही पिछले 7 सालों से लखनऊ सेंट्रल जेल में उन महिलाओं के लिए काम करती हैं, जो बेकसूर जेल में बन्द हैं।
  • आज मीना के प्रयासों के कारण 27 से ज्यादा महिलाओं को जेल से रिहा करवा दिया गया है।