तिहाड़ केन्द्रीय कारागार में 19 से 31 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले ‘तिहाड़ कला अभियान 2017’ में कैदियों के कला का हुनर देखने को मिलेगा।
कैदियों को सुधारने तथा उनके पुनर्वास और समाज की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ने के उद्देश्य के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर दो में 19 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर आयोजित कलात्मक प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल अनिल बैजल उसी दिन रवीन्द्र भवन में करेंगे।
केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा उसी दिन तिहाड़ में एक आर्ट स्कूल का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।