साल 2019 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं। भारत ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को न्यौता दिया है। हालांकि अमेरिका की ओर से इस पर अभी औपचारिक तौर पर हामी नहीं भरी गई है पर बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत की ओर से मिले इस न्यौते पर गंभीरता व सकारात्मकता से विचार कर रहा है।
पिछले कुछ महीनों में व्यापार शुल्क, रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद और ईरान सहित अन्य मुद्दों पर भारत-अमेरिका संबंधों में तनातनी के बीच ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से दिए गए इस न्यौते को काफी अहम माना जा रहा है।
अमेरिका ने पिछले दिनों 2+2 संवाद भी स्थगित कर दिया था, जिसमें भारत और अमेरिका के रक्षा व विदेश मंत्रियों को शिरकत करना था।हालांकि इसकी वजह अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के उस समय अमेरिका में नहीं रहने को बताया गया, पर इसे भी उक्त मुद्दों पर भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव से जोड़कर देखा गया।
इसे भारत सरकार की ओर से ट्रंप को दिए गए इस न्यौते को मोदी सरकार की ओर से बड़ा कूटनीतिक कदम माना जा रहा है