खबर लहरिया ताजा खबरें डॉ. कफील खान का आरोप, भाजपा सांसद ने कराया भाई पर हमला

डॉ. कफील खान का आरोप, भाजपा सांसद ने कराया भाई पर हमला

साभार: पिक्सेल्स

डॉ. कफील खान ने आरोप लगाया कि उनके भाई पर भाजपा सांसद कमलेश पासवान और कारोबारी सतीश नंगलिया ने हमला करवाया था।
हालांकि, उन्होंने माना कि इसकी वजह जमीन विवाद था। डॉ. कफील गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपी हैं। उनके भाई पर 10 जून को गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में हमला किया गया था।
डॉ. कफील ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फेंस कर कहा, “मेरे चाचा की जमीन पर पासवान और सतीश ने फरवरी में कब्जा कर लिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन, सांसद की मांग पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इस केस पर 13 जून को फैसला आना था। 10 जून को ही सांसद ने मेरे भाई पर इमाम हुसैन और निकहत आरा के साथ साजिश कर हमला करवा दिया।
उन्होनें आगे कहा, डॉक्टर जब काशिफ के गले में फंसी गोली निकालने की तैयारी कर रहे थे, तभी सीओ प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने जानबूझकर कार्रवाई के नाम पर चार घंटे तक इलाज में देरी कराई। भाजपा सांसद, सतीश और इन पुलिस अफसरों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।”