खबर लहरिया ताजा खबरें डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हुई सजा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हुई सजा

फोटो: विकिपीडिया

पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में फैसला सुना दिया है स्पेशल जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए राम रहीम को दोषी करार दिया अब इस मामले में सजा का ऐलान आगामी 28 अगस्त को होगा

आपको बता दें कि पेशी को लिए दोपहर ठीक दो बजे गुरमीत राम रहीम सिंह पिछले दरवाजे से कोर्ट रूम में दाखिल हुए थे उस वक्त कोर्ट में डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग के अलावा हरियाणा के डीजीपी समेत कई पुलिस और सेना के अधिकारी मौजूद थे गुरमीत राम रहीम कोर्ट के अंदर जज के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे

जज ने कहा कि ये मामला संगीन है और इसके बाद उन्होंने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दे दिया जिसे सुनकर वहां खामोश खड़े गुरमीत राम रहीम की आंखों में आंसू गए

फैसला सुनाए जाने के ठीक बाद गुरमीत राम रहीम को पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया उसके बाद उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई कुछ ही  मिनटों में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद चुपके से उन्हें कोर्ट परिसर से बाहर ले जाया गया