खबर लहरिया जवानी दीवानी डिजिटल गवर्नेंस के प्रभावशाली सौ लोगों की सूची में रविशंकर प्रसाद और वसुंधरा राजे शामिल

डिजिटल गवर्नेंस के प्रभावशाली सौ लोगों की सूची में रविशंकर प्रसाद और वसुंधरा राजे शामिल

ब्रिटेन की स्वतंत्र गैर सरकारी संस्था अपॉलिटिकल की ओर से डिजिटल गवर्नेंस के सर्वाधिक प्रभावशाली सौ लोगों की सूची जारी की गई है, जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को दुनिया में डिजिटल गवर्नेंस की शीर्ष 20 हस्तियों में शामिल किया गया है।

वहीं, शीर्ष पर स्थान पर ताइवान की डिजिटल मंत्री एद्रे तांग हैं।

संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डिजिटल तकनीक हमारे जीवन के हर पहलू को बदल रही है। हर देश में सरकार, लोक सेवकों और मंत्रियों को हर स्तर पर सुधार के लिए काम करना पड़ रहा है।

डिजिटल युग के अनुसार, सरकार की पुनर्परिकल्पना करनी होती है। जटिल क्षेत्रों में परिवर्तनकारी डिजिटल तकनीक लाना काफी कठिन काम है और यह करने वाले लोग अक्सर दूरदर्शी, परिकल्पना वाले और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं।

संस्था ने इस सूची को बनाने के लिए 100 से ज्यादा विशेषज्ञों से संपर्क कर उनसे नामाकंन मांगे थे। उसी आधार पर वोटिंग हुई और 100 वैश्विक नेताओं का चुनाव किया गया।