अपने शानदार डांस से इंटरनेट पर धूम मचा रहे विदिशा के ‘डांसिंग अंकल’ यानी संजीव श्रीवास्तव की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
खास बात ये है कि संजीव गोविंदा का डांस कॉपी करते हैं लेकिन अब गोविंदा भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
पेशे से प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव बहुत अच्छे क्रिकेटर भी हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उन्होंने डांसिंग के साथ ही क्रिकेट में भी अपने हाथ खूब आजमाए।
इंटरनेट पर उनका जो पहला डांसिंग वीडियो वायरल हुआ था वो गोविंद के एक गीत ‘आपके आ जाने से..’ पर था।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में गोविंदा ने कहा- मैंने उनका वीडियो देखा। कई एक्टर्स ने मेरे डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की। उनका डांस देखना एक खूबसूरत अनुभव है।
गोविंदा ने संजीव को एक मैसेज में कहा- डांस की कोई उम्र नहीं होती। वो तो जानते भी नहीं होंगे कि इस डांस के बाद वो इतने फेमस हो जाएंगे।
लोग संजीव को ‘डांसिंग अंकल‘ और अब ‘डांसिंग जीजा‘ कहकर बुला रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके उनके डांस की तारीफ भी की।
– संजीव बताते हैं कि साले की शादी में लेडीज संगीत के दौरान मैं डांस कर रहा था। वीडियो मेरा छोटा साला और साली बना रहे थे। लेकिन किसी अन्य मेहमान ने भी वीडियो बनाया और सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके वीडियोज इतने प्रसिध्द होंगे।