लंदन प्रशासन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लंदन दौरे के वक्त उनके विशाल गुब्बारे को शहर के ऊपर उड़ाने की अनुमति दे दी थी। गुब्बारे में ट्रंप को बच्चे के रूप में दिखाया गया है। हीलियम गैस से भरे इस गुब्बारे के लिए आयोजकों ने लगभग 18,000 पाउंड एकत्र कर लिए थे। उनके अनुसार ट्रंप का यह गुब्बारा उनके व्यक्तित्व को दिखता है- अहंकार और छोटे हाथों वाला गुस्सैल – बच्चा’।
गुब्बारा उड़ाने की अनुमति लंदन के महापौर सादिक खान ने दी थी, क्योंकि ये शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन है और सबको इसका अधिकार हैं। 20 फुट ऊंचे इस गुब्बारे पर नारंगी रंग में ट्रंप को चित्रित किया गया है, जिसमें छोटे-छोटे हाथ और छोटा मोबाइल फोन और एक बड़ा तौलिया बनाया गया है।गुब्बारे को संसद भवन के पास से छोड़ा गया, जहां ‘स्टॉप ट्रंप’ का नारा देने वाले प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे। 20 फीट के इस बेबी ट्रंप को 13 जुलाई में लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर में उड़ाने के बाद अब इस गुब्बारे को न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में स्थित ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने को जाते हैं।