टीम इंडिया के मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में आ गई है। इस प्रक्रिया में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।
अब तक मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई को 10 आवेदन मिले हैं। रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान नैशनल टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी(इंजिनियर, क्रिकेट का बैकग्राउंड नहीं) ने इस पद के लिए आवेदन किया है।
सूत्रों के अनुसार,सीएसी इन 10 में से 6 का इंटरव्यू करेगी। इन 6 लोगों में शास्त्री, सहवाग, मूडी, सिमंस, पायबस और राजपूत के नाम शामिल हैं। क्लूजनर को स्टैंड–बाइ के तौर पर रखा गया है, लेकिन उनके चुनाव की संभावना कम ही है। वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली से कथित अनबन की वजह से अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही मुख्य कोच का पद खाली है।
नए कोच से दो साल का अनुबंध भी किया जाएगा। शुरुआत में शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन जब बीसीसीआई ने आवेदन स्वीकार करने की तारीख 9 जुलाई तक बढ़ा दी तब उन्होंने भी इस पद के लिए अप्लाई किया।