जिला अम्बेडकर नगर, ब्लाक टाण्डा। राज्य सरकार टाण्डा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एन.टी.पी.सी.) को पावर प्लांट के लिए किसानों की ज़मीन देने की बात कर रही थी पर 28 अगस्त को मामला हाथ से निकल गया जब पुलिस और किसानों में पथराव हुआ।
जिले के डी.एम. श्री विवेक ने बताया कि नौ गांवों के किसानों की ज़मीन के अधिग्रहण की बात करने के लिए नौ किसानों को प्रतिनिधि के रूप में बुलाया गया था। कहीं से झूठी अफवाह फैल गई कि इन किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस ही बात पर बाकी किसान भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। घटना में बारह किसान घायल हुए।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पथराव के दौरान की गई वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर उन लोगों को हिरासत में लिया जाएगा जिन्होंने पथराव शुरू किया था।
टाण्डा में किसानों ने मचाया हड़कम्प
पिछला लेख