खबर लहरिया झाँसी झांसी जिले के खजराहा खुर्द गांव में नहीं मिला है आवास, लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर

झांसी जिले के खजराहा खुर्द गांव में नहीं मिला है आवास, लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर

जिला झाँसी, गांव खजुराहा खुर्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास बनायें गयें हैं। लेकिन 2011 के सर्वे में जो लोग पात्र थे उनको भी आवास नहीं मिले हैं। इसके बारे में लेखपाल अरविन्द चौधरी का कहना है कि 2011 की सूची में जिन लोगों के नाम हैं उन सभी लोगों का सर्वे हुआ है। सर्वे  में जो लोग अपात्र पायें गये है उनको आवास नहीं मिलेगा।
धनवीर अहिरवार ने बताया कि कच्चे घर में रहते है कलोनी के लिए फार्म भरा था लेकिन हमारा नाम नहीं आया है।पूजा और गीता का कहना है कि हमारा पात्र में नाम आया है फिर भी हमें कलोनी नहीं मिली है। छोटे सिंह का कहना है कि पुरानी लिस्ट में हमारा नाम था प्रधान ने कहा है कलोनी बाद में मिलेगी

बाईलाइन-सफीना

29/09/2017 को प्रकाशित