खबर लहरिया झाँसी पूरे बुंदेलखंड को सूखा घोषित किया जाए, झांसी किसान धरने में गूंजी मांग

पूरे बुंदेलखंड को सूखा घोषित किया जाए, झांसी किसान धरने में गूंजी मांग

जिला झाँसी, कस्बा मऊरानीपुर| पूरे बुन्देलखण्ड को सूखा घोषित करने के लिए किसान अगस्त से अब तक लगातार बुन्देलखण्ड के अलग-अलग जिलों में धरना प्रदर्शन कर रहें हैं| किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं परन्तु इस समय सूखा पड़ने के कारण खुद एक-एक दाने के मोहताज हैं इस कारण गरीबी से जूझ रहे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया है|
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल राय का कहना है कि पानी न बरसने के कारण बुन्देलखण्ड के सभी इलाकों में खेत सूख गये हैं|इस कारण सूखा घोषित करके किसानों मुआवजा मिलना चाहिए|साथ ही बिजली के बिल माफ़ होने चाहिए और किसानों को समय से बिजली मिलनी चाहिए|तहसील संघ प्रभारी सुनीता का कहना है कि किसानों ने हजारों रूपये खर्च करके बीज बोये हैं लेकिन आज उनके पास बच्चों पेट भरने तक के लिए आनाज नहीं है|सरकार किसानों के बारे में कुछ नहीं कर रही है ऐसे में हम चुप नहीं बैठेगें|
एस.डी.एम सुनील कुमार शुक्ला का कहना है कि लेखपाल जाँच कर रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई होगी|

बाईलाइन-सफीना

25/08/2017 को प्रकाशित