जिला झाँसी, कस्बा मऊरानीपुर| पूरे बुन्देलखण्ड को सूखा घोषित करने के लिए किसान अगस्त से अब तक लगातार बुन्देलखण्ड के अलग-अलग जिलों में धरना प्रदर्शन कर रहें हैं| किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं परन्तु इस समय सूखा पड़ने के कारण खुद एक-एक दाने के मोहताज हैं इस कारण गरीबी से जूझ रहे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया है|
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल राय का कहना है कि पानी न बरसने के कारण बुन्देलखण्ड के सभी इलाकों में खेत सूख गये हैं|इस कारण सूखा घोषित करके किसानों मुआवजा मिलना चाहिए|साथ ही बिजली के बिल माफ़ होने चाहिए और किसानों को समय से बिजली मिलनी चाहिए|तहसील संघ प्रभारी सुनीता का कहना है कि किसानों ने हजारों रूपये खर्च करके बीज बोये हैं लेकिन आज उनके पास बच्चों पेट भरने तक के लिए आनाज नहीं है|सरकार किसानों के बारे में कुछ नहीं कर रही है ऐसे में हम चुप नहीं बैठेगें|
एस.डी.एम सुनील कुमार शुक्ला का कहना है कि लेखपाल जाँच कर रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई होगी|
बाईलाइन-सफीना
25/08/2017 को प्रकाशित