झांसी- मिर्जापुर सम्पर्क मार्ग पर ब्रेकर नहीं है ,जिससे आये दिन घटनायें होती रहती है। इस समस्या के बारें में अधिषाशी अभियंता बी.बी. अग्रवाल का कहना है कि डी. एम आदेश करेगें तो यहां ब्रेकर बनाया जायेगा।
वीर सिंह का कहना है कि बहुत दिनों से ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहें हैं, लेकिन अभी तक नहीं बना है। जब शादी-ब्याह होते हैं तो मिट्टी डालकर ब्रेकर बनातें हैं। आनन्द यादव का कहना है कि लोग सत्तर- अस्सी के स्पीड से वाहन चलातें हैं। ब्रेकर होता तो देखते और स्पीड कम करके वाहन चलातें। जय ने बताया कि चाहे जितनी भीड़ हो वाहन वाले स्पीड से अपना वाहन निकालते हैं।स्कूल और आफिस के पास सर्वे करके ब्रेकर बनाना चाहिये। अरविन्द कुमार सोनी का कहना कि सरकारी ब्रेकर अभी नहीं बना है। पप्पू ने कहना है कि ब्रेकर बन जायें तो एक्सीडेंट नहीं होंगे, क्योंकि ब्रेकर न होने से हर समय दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
रिपोर्टर- श्यामकली