खबर लहरिया औरतें काम पर झाँसी जिले की तबस्सुम क्या जीत पाएंगी लोगों की मुस्कुराहट? झाँसी की रानी है ये निर्दलीय उम्मीदवार

झाँसी जिले की तबस्सुम क्या जीत पाएंगी लोगों की मुस्कुराहट? झाँसी की रानी है ये निर्दलीय उम्मीदवार

झांसी की रानी जैसी सोंच रखने वाली ये है झांसी जिले के बिजौली की रहने वाली तबस्सुम बेगम।  वो राजगढ़ नगर निगम की पार्षद पद की निर्दलीय उम्मीदवार है। इनके चुनावी वादे में मुख्य मुददा गरीबों की सहायता करना है।
निर्दलीय उम्मीदवार तबस्सुम का कहना है कि मुझे राजनीती में अच्छा लगता है। मैं मजबूर और गरीब लोगों की सहायता करना चाहती हूँ। गरीबों को राशन और विधवाओं को पेंशन दिलाना चाहती हूँ। झांसी की रानी भी अकेली थी मेरे अंदर भी वही उमंग है। मैं झांसी की लड़की हूँ तो झांसी की रानी की तरह करना चाहती हूँ। जिन पढ़ी लिखी महिलाओं को कुछ काम नहीं है उनकों काम सिखाना चाहती हूँ। लोगों ने हैन्डपम्प की मांग चुनाव से पहले की है। तो उसको पूरा करूंगी गरीब पानी पियेंगे तो दुआएं देंगे।
बाईलाइन-सफीना

22/11/2017 को प्रकाशित