जिला झांसी, ब्लाक बबीना, कालोनी केहरचल की निशा और उनके परिवार वाले इलाज के लाने इते उते भटक रए। 22 साल की निशा आठ महीना से बीमार हे बाके रीढ़ की हड्डी ख़राब हो गयी। जी से अब बो चल नई पात।
निशा के मताई बाप ने बैंक से लोन लेबे चाहो लेकिन बो भी नई मिल पा रओ। निशा की मताई रज्जो को कबो हे के तीस चालीस हजार हम खर्च कर चुके हे। मदद के लाने हमने प्रधान और पार्षद से भी गुहार लगाई लेकिन कोऊ ने नई सुनी।
निशा ने बताई के हमाय मताई बाप ने भोत इलाज करवाओ कम से कम चालीस पचास हजार रुपईया खर्च हो गओ लेकिन अबे हम ठीक नई भये।
निशा की मताई ने बताई के अचानक हो गओ जो हादसा छह बजे के टेम बहार निकली सो दूल्हा को फोन आओ और केन लगो के दूल्हा बाय बुला दो सो बो बुलाबे गयी सोई गिर परी। और दिन भर तो पकर पकर के चलत रई लेकिन अब नई चल पात।
डॉक्टर नो गये सो डॉक्टर ने बताई के बाकी कोनऊ नस दब गयी जी से बाके पांव में खून की रफ़्तार कम हो गई।
निशा के मामू नईम खान ने बताई के हमने कृषपाल राजपूत विधायक से भी कई हमने लेकिन कोनऊ मदद नई मिली। और निशा के बाप ने भी बैंक में गये पार्षद ने भी मना कर दई। उन ने कह दई के तुम हमे वोट नई दिओ।बैंक मैनेजर के पास भी गये उनने भी मना कर दई।
भरती पार्षद हे उन ने भी मना कर दई। सबनो गये लेकिन कोऊ ने नई सुनी न कोऊ हमाई मदद करबे के लाने तैयार हे। रिपोर्टर- सफीना
03/11/2016 को प्रकाशित