जेएनयू में रिसर्च कर रहे छात्र उमर खालिद पर फायरिंग की गई है। यह घटना दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास हुई है। हालांकि इस हमले में उमर खालिद को गोली नहीं लगी है।
एक चश्मदीद के मुताबिक उमर खालिद को धक्का मारकर गोली चलाई गई है।
घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावार के हाथ से पिस्तौल गिर गई थी और वह फरार हो गया।
अपने उपर हुए हमले के बाद उमर खालिद ने कहा, ‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।’
फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।
बता दें, यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट नाम के एक संगठन ने आज ”खौफ से आजादी” कार्यक्रम का आयोजन किया था।