क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें– सचिन तेंदुलकर बने 2017 महिला विश्व कप के राजदूत
अर्जुन मुंबई की तरफ से जे वाई लेले इंविटेशनल टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे। यह टूर्नामेंट 16 से 23 सितम्बर के बीच गुजरात राज्य के बड़ौदा में होना है।
अर्जुन अभी 17 साल के हैं । वो बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करते हैं। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। इस साल महिला विश्वकप के दौरान अर्जुन तब खूब चर्चा में आये थे जब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नेट पर गेंदबाजी के विषय पर चर्चा कर रहे थे । मालूम हो की जूनियर तेंदुलकर लन्दन में तेज गेंदबाजी सीख रहे हैं।