मशहूर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने चीनी बॉक्सर जुल्फिकार मैमैतियाअली को हराकर डब्लूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीत लिया है।
देखा जाये तो विजेंद्र सिंह का चीनी बॉक्सर को हराकर खिताब जीतना ही भारतीयों के लिए गर्व की बात है लेकिन खिताब जीतने के बाद विजेंद्र को वो बयान आपको और भी गौरवान्वित कर दिया।
दरअसल विजेंदर सिंह ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार को करीबी मुकाबले में हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने के बाद भारत–चीन सीमा गतिरोध में शांति की अपील करते हुए कहा, “मैं यह बेल्ट जुल्फिकार को वापस देना चाहता हूं। मैं सीमा पर शांति की उम्मीद करता हूं और शांति का संदेश सबसे महत्वपूर्ण है।”
गौरतलब है कि भारत एवं चीन के बीच पिछले कुछ सप्ताह से सिक्किम सेक्टर में सीमा पर गतिरोध की स्थिति है।
मुंबई में हुए इस मुकाबले में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, गुलशन ग्रोवर, सोनु सूद जैस सितारे भी मौजूद रहे।
हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले और योगगुरू रामदेव ने भी वहां पहुंच कर विजेंदर का हौंसला बढ़ाया।
जीत के बाद चीनी बॉक्सर को बेल्ट वापस देने का कह कर विजेंदर ने जीता सबका का दिल
पिछला लेख