जापान की पहली महिला फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट मिसा मटसुशिमा ने जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स की ट्रेनिंग पूरी कर ली। मिसा को जापान की पहली महिला पायलट का पद मिल जाएगा।
मिसा ने अपनी ट्रेनिंग एक एफ-15 एस एयर सुपिरियारिटी फाइटर विमान से पूरी की।
मिसा ने बताया कि स्कूल के दिनों में देखी फिल्म ‘टॉप गन’ से उनको प्रेरणा मिली। इसके बाद से उन्होंने फाइटर पायलट बनने का सपना देखना शुरू कर दिया।
मिसा ने तय किया कि वह अपनी सेहत, नजरों और शरीर का पूरा ख्याल रखेंगी। प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करेंगी और फिर सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने और देश के लिए फाइटर पायलट बनेंगी।
मिसा कहती हैं कि फाइटर पायलट बनना उनका ख्वाब था। वह पूरा हो गया है, अब वह पूरी लग्न के साथ काम करेंगी और अपने जैसी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।