जिला आज़मगढ़ और मऊ। 20 अक्टूबर को राज्य के आज़मगढ़ जिले में ज़हरीली शराब पीने के कारण कई लोग बीमार हो गए और अब तक पैंतालिस लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने सत्रह लोगों के खिलाफ नकली और ज़हरीली शराब बनाने और बेचने का केस दर्ज किया है।
आज़मगढ़ के नरवन गांव के रामराज, संजय, कल्पनाथ और सुरेंद्र पर पूरा रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। इनमें से संजय और नौ शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बाकी फरार हैं।
ए.डी.एम. आशुतोश द्विवेदी ने कहा कि अब भी कोशिश है कि और लोगों को इस शराब को खरीदने से रोका जाए।
ज़हरीली शराब से 45 मौतें
पिछला लेख