उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया जिले में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के मूल गांव, सीताबदीरा की नदी को संरक्षण देने के लिए 23.4 करोड़ रूपए की मंजूरी दे दी है।
दरअसल ये नदी हर साल अपना रास्ता बदलती है जिसकी वजह से हर बार गांव नष्ट हो जाते हैं।
जयप्रकाश का कहना था कि हर बार जब भी नदी अपना रास्ता बदलती है उन्हें खुद से दोबारा अपना घर गांव में बनाना पड़ता है।
अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यूपी सिंचाई और जल संसाधन विभाग अब टी-हेड स्पर्स का निर्माण करेगा, ढलान बढ़ायेगा और प्राथमिकता पर कार्य करेगा। निवासियों ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था, जो इस साल मानसून से पहले ‘लोकनायक’ जेपी नारायण के जन्मस्थान को बचाने और जून में संभावित बाढ़ को बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहा था।