जरुरत ही आविष्कार की जननी है। ये बात तमिलनाडु के पुदुपालयम के छह छात्रों ने सच सबित कर दी हैं। पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले धनराज, दनुष, मनोज कुमार, जोथिप्रिय, संकर और तमिलसेलवेन ने ऑगनिक पेंन का आविष्कार किया है।
ये पेंन एक बार इस्तेमाल के बेकार होने वाले प्लास्टिक के पेंन के खिलाफ एक पर्यावरण के अनुकूल पेंन है। ये पेंन नेशनल साइंस कांग्रेस के लिए तैयार किया गया हैं, जिसे बनाने में अध्यापक एस. दिनेश ने भी छात्रों की मदद की है।
पर्यावरण के अनुकूल ये पेंन केले की पत्ती, पपीता, नारियल और अरंडी की पत्तियों के तने से बनाया गया है। इसके एक छोर पर निब लगाई गई है, फिर इसमें स्याही भरकर इसके दूसरे छोर को गोंद से सील कर दिया गया है। जल्द ही ये पेंन नेशनल साइंस कांग्र्रेस 2017 में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।