जिला छतरपुरके सरकारी अस्पताल के पैथोलाजी विभाग में मरीजों से पैसे लेने का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि पैथोलाजी जांच के बाद यहां के डाक्टर बिना पैसे के रिपोर्ट नहीं देते हैं।
चन्दा यादव ने बताया कि हम अस्पताल पहली बार जांच करवाने के लिये आये हैं। जांच की रिपोर्ट देने का दस रुपिया लिये हैं। मरीज ने बताया कि वो दस रुपिया मांगे है, तो हमने दे दिया है। हमें पता नहीं है कि किस चीज का पैसा लिये हैं। बृजराज सिंह यादव ने बताया कि लोग इलाज के लिये आते हैं, पैसा भी ले लिया जाता है और कहते हैं कि सरकारी अस्पताल है, इसमें सब फ्री इलाज होता है।
लैब टेक्नीशियन छतरपुर के राजन का कहना है कि हम लोग कोई पैसा नहीं लेते हैं। किसी को जल्दी हुई, तो लोग खुद हो कहते है, कि दस रूपये ले लो और रिपोर्ट जल्दी दीजिये।
सिविल सर्जन छतरपुर के डाक्टर सिवेन्द्र कुमार चौरसिया का कहना है कि किसी मरीज से अगर पैसा लिया जाता है, तो ये गलत है। पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है। मैंने निरीक्षण किया है तो मुझे ऐसा कुछ नहीं मिला है। मैं इसकी जांच करूंगा अगर कोई दोषी पाया गया तो मैं उस पर कड़ी कार्यवाही करूंगा।
रिपोर्टर: नसरीन खातून और सुनीता प्रजापति
Published on May 11, 2018