छतरपुर जिले के कैडी गांव के दो तीन लोगों की जमीन सरपंच हड़प रहा है। लोगों का आरोप है कि एक एक लोगों से सरपंच ने किसी से तीस हजार, किसी से बीस हजार और किसी से चालीस हजार मांगे हैं। पैसे लेने के बाद जमीन देने को बोला है। अगर ये लोग पैसे नहीं देगें, तो इन लोगों की जमीन डरा-धमका के जबरजस्ती छीन ली जायेगी।
हजारीलाल ने बताया कि सरपंच परेशान करता था इसलिए हम यहाँ से भाग गये थे। बीस हजार रुपिया माँगा है। बोला है कि पैसा नहीं दोगें, तो जमीन नहीं मिलेगी। हमसे कुराबाई का कहना है कि दूसरा साल चल रहा है परेशान करते हुए। कई बार रिपोर्ट भी किये हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जमीन वापस देने के लिए पचास हजार की हमसे मांग किया है। बीस हजार रुपिया माँगा है। बोला है कि पैसा नहीं दोगें, तो जमीन नहीं मिलेगी। सुखा ने बताया कि पैसा नहीं दिया तो घर नहीं बनाने देंगें। जितने लोगों के बने बनाये घर है उन में सरपंच ने केस लगाया हुआ है। कहता है कि, तीस हजार रूपये दो।
सरपंच गिरधारी आहिरवार का कहना है कि ये लोग पैसे के बारे में हमारे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
तहसीलदार का कहना है कि उन लोगों ने चालीस साल से कब्जा किया हैं। ये जमीन का फैसला उन्हीं के पक्ष में जाएगी।
रिपोर्टर: आलिमा तरन्नुम
Uploaded on May 18, 2018