जिला ललितपुर, गांव पड़वां ढाई सौ की आबादी वालेइस गांव में पानी की बहुत समस्या है पत्थरीली जगह होने के कारण यहां हैन्डपम्प लगाने के लिए गहरी खुदाई करनी पड़ती है। गांव के लोगों के द्वारा कई बार दरखास देने के बाद यहां चौदह हैन्डपम्प लगने का आदेश हुआ था परन्तु उसमें से सिर्फ तीन हैन्डपम्प ही लगे है|
प्रधान प्रतिनिधि तेज सिंह का कहना है जल निगम को दस बार शिकायत कर चुके है और कई बार फोन भी किया है। जिला और ब्लाक सब जगह शिकायत किये है। अच्छेलाल और कृष्णा का कहना है कि लोग चल नहीं पाते उनको दूर से पानी लाने में दिक्कत होती है।लक्ष्मी ने बताया रोड पार करके बहुत दूर पानी लेने जाना पड़ता है इससे कई लोगों का एक्सीडेंट हो गया है।रज्जन का कहना है कि हमारे गांव में बोर हो जाये तो पानी की समस्या ख़त्म हो जायें।
बाईलाइन-राजकुमारी
20/09/2017 को प्रकाशित