बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ इन दिनों चीन में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
चीन में लगभग 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों के रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान‘ को लोगों ने काफी पसंद किया है।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस से लगभग 1.82 मिलियन डॉलर की कमाई की।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म ने अभी तक कुल 12.08 मिलियन यानी 78.49 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। उम्मीद है आने वाले छुट्टी के दिनों में चीन में ‘बजरंगी भाईजान‘ 100 करोड़ क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी।
उनकी यह फिल्म 17 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी। ‘बजरंगी भाईजान‘ ‘लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल‘ के नाम से 2 मार्च को चीन में रिलीज हुई है। इस फिल्म को चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया। ‘बजरंगी भाईजान‘ ने भारत में 320.34 करोड़ रु. का कारोबार किया था।