चित्रकूट में तीन सौ किसानों ने प्रशासन के साथ बैठक की और अपनी मांगें सामने रखीं। धान की फसल के लिए सिंचाई, बिजली, मुआवज़्ो और कज़र््ा माफी पर चर्चा हुई। डी.एम. ने कुछ मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया है।
ज़िला चित्रकूट। 15 जुलाई को डी.एम., सी.डी.ओ., सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के लगभग तीन सौ किसानों ने एक खास बैठक की। किसान इस समय पानी, बिजली और किसान क्रेडिट कार्ड का कज़र््ा माफ कराने की मांग कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रामेश्वर और अन्य सदस्यों ने प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
डी.एम. नीलम अहलावत किसानों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त मौजूद अधिकारियों से उनकी समस्या का समाधान करने का आदेश दिया और किसान क्रेडिट कार्ड के लोन को माफ कराने के लिए कहा कि यह काम सरकार का है।
– धान की खेती के लिए चिल्ली सकरा पम्प कैनाल में टेल तक पानी छोड़ा जाए।
– मुआवज़्ाा देने में लेखपालों के घूस की मांग पर कारवाई हो।
– धान के सीज़न में किसानों के लिए पर्याप्त बिजली मिले।
– क्रेडिट कार्ड कज़र््ा माफ किए जाएं।